*जमुना बदरा ब्लॉक कांग्रेस एवं कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
*जमुना बदरा ब्लॉक कांग्रेस एवं कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
सुरेश शर्मा

भालूमाड़ा—– 8अक्टूबर 2023 को जमुना बदरा ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मान समारोह एवं बूथ प्रबंधन चुनाव प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला का आयोजन कालरी क्लब भालूमाड़ा मे जिला कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस सेवा दल के संयुक्त आयोजन मे किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर की गई ।कार्यकर्ता सम्मान समारोह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रमेश सिंह की अध्यक्षता में की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राजेंद्र मिश्रा जी, कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री विश्वनाथ सिंह जी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री करतार सिंह जी, प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस श्री नरेंद्र प्रताप सिंह (मुन्ना दादा ) प्रदेश महामंत्री कांग्रेस महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ एडवोकेट दीपा सिंह जी, जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती ममता सिंह जी, जनपद अध्यक्ष श्री राजीव सिंह जी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री रुपेश मिश्रा जी, सेवा दल के प्रदेश प्रचारक श्री एहसान अली जी , श्री जितेंद्र गौतम जी और ब्लॉक जैतहरी के सम्माननीय मंडलम अध्यक्षगण , सेक्टर अध्यक्षगण , बीएलए गण सेवादल के सम्माननीय वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य गण और कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय माताओ और बहने।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने अपने उद्बोधन में कांग्रेस पार्टी की 11 वचन पत्रों के बारे में चर्चा करते हुए 18 साल की भ्रष्ट सरकार बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंक बाहर करने हेतु एकजुट होकर कार्य करने की सलाह व मार्गदर्शन दिया गया । वरिष्ठ जनों का श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया
अंत में कार्यक्रम का आभार श्री एहसान अली जी द्वारा किया गया।
