आजीविका मिशन द्वारा संचालित पवित्र सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में पहुॅचे जिला प्रभारी मंत्री
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा

अनूपपुर। शनिवार को बेनीबारी में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के पश्चात् जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल आजीविका मिशन द्वारा संचालित पवित्र सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचे जहां प्रभारी मंत्री की अगवानी जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह एवं ब्लॉक प्रबंधक तारिक मलिक ने की। सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का प्रभारी मंत्री ने बारीकी से अवलोकन किया एवं प्रशिक्षण केंद्र का प्रबंधन करने वाली स्वसहायता समूह की महिलाओ से प्रशिक्षण केंद्र के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं स्वसहायता समूह की महिलाओ के द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में भी पूछा। प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधन के लिए महिलाओ एवं आजीविका मिशन की सराहना की। दोपहर का भोजन भी प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में किया। साथ ही कार्यक्रम में आजीविका मिशन के द्वारा प्रभारी मंत्री के हाथो कई हितग्राहियो को हितलाभ भी दिलाये गए। जिसमे 24 ग्राम संगठनो को 19 लाख 55 हजार की स्थापना राषि, 138 स्वसहायता समूहों को 45 लाख 9हजार रुपए की आर.एफ.सी.आई.एफ एवं आपदा कोष की राशि, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत 21 हितग्राहियो को 3लाख 15 हजार रुपए की अनुदान राशि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत कुल 34 हितग्राहियो को 10 लाख 79 हजार रुपए की अनुदान राषि और 3 स्वसहायता समूहों को 5 लाख रुपए की सी.सी.एल राशि इस प्रकार कुल 83 लाख 58 हजार रुपए के हित लाभ का वितरण कराया गया। इस अवसर पे पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा विधयाक सुनील सराफ, जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत सरोधन सिंह, पुलिस अधिक्षक किरणलता केरकेट्टा एस.डीएम ऋषि सिंघई, सी.ई.ओ. जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ एम.पी.सिंह, डीपीएम शशांक प्रताप सिंह, एडीएम दीपक मोदनवाल, जिला प्रबंधक दषरथ झारिया विकासखंड प्रबंधक मोहम्मद तारिक मलिक, ब्लॉक सदस्य पंकज बाबू अग्रवाल, सुरेश कारपेंटर, संदीप शर्मा, नंदकुमार यादव, सुमित यादव और कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारी के साथ सैकड़ो की संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाये उपस्थित रही।