विकसित भारत संकल्प यात्रा का “परसवार एवं मेडियारास ” में हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्टर प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था शुभम समाज सेवी संस्थान द्वारा जिला समन्यवयक श्री उमेश पांडे जी के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 दिसंबर को विकासखंड जैतहरी के ग्राम पंचायत परसवार मेडियारास पहुंची जहां ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया जिसमे मुख्य अतिथि कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनूपपुर माननीय रामलाल रौतेल जी के द्वारा बताया गया की यात्रा के माध्यम से लोगों को विभिन्न केंद्र व राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खास तौर पर वंचित समूह को पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। यात्रा का उद्देश्य जन जन तक योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता पैदा करना है यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास परस्फुटन समिति के माध्यम से प्राप्त आवेदन को शासन तक पहुंचाया जा रहा है आवेदनों के आधार पर संभावित लाभार्थियों का नामांकन व चयन किया जा रहा है। परिषद की नवांकुर संस्था के समन्वयक ओमकांत शुक्ला के द्वारा बताया गया कि यात्रा के माध्यम से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- हर घर नल मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, सॉइल हेल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि का लाभ प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है एवं लगातार जानकारी देने के साथ ही हितग्राहियों से पात्रता अनुसार आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष ग्रामीण श्री फुक्कू सोनी जी, परसवार के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक जन अभियांन परिषद के परामर्श दाता श्री प्रवेन्द्र सिह जी CMCLDP के छात्र बलराम मिश्रा राकेश कुशवाहा, अतीरथ शुक्ला, निखिल शुक्ला नयन मिश्रा व ग्रामीणजानो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।