Breaking News

संतोष चौरसिया

*जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी*
*चीनी सामान का करें पूरी तरह बहिष्कार स्वप्निल पांडे*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल पांडे ने कहा कि गलवान में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद देश भर में चीन के ख़िलाफ़ गुस्सा है
चीन को सबक सिखाया जाना ज़रूरी है हम अपने वीर जवानों की सहादत जाया नही जाने देंगे

इसका परिणाम तो चीन को भुगतना पड़ेगा हमें हर चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए।’ ताकि इसकी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी जा सके। एवं अपने वीर जवानों की सहादत का बदला लिया जा सके हर भारतीय संकल्प ले की आज के बाद वो कोई भी चीन का सामान नही लेगा
श्री पांडे ने एक कविता के माध्यम से भी हर भारतीय से अपील करता हु की
कठिन समय का दौर है आया,भारत के अस्तित्व पे अंधेरा छाया
मुश्किल में है देश का हर इंसान,कैसे उबरेगा हमारा हिंदुस्तान

अपनी शक्ति पहचानी होगी,आत्मनिर्भरता अपनानी होगी
बहुत चले दूसरों की बैशाखी पर,खोयी चेतना फिर से जगानी होगी

मत भूलो यह भूमि है वीरों की,चपल, सचेतन रणधीरों की।
जिनके बल पर स्वतंत्रता पायी,अपनी मातृभूमि की लाज बचाई।
श्री पांडे ने कहा कि
आज वही घड़ी आन पड़ी है,दुश्मन ने घिनौनी चाल चली है।
मित्र बनाकर जिसपे किया विश्वास,उसी ने पीठ पर किया है वार

अब तो सही रणनीति अपनानी होगी,देश में जागरुकता फैलानी होगी
चाइना के माल का बहिष्कार करके,स्वदेशी की राह अपनानी होगी

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button