Breaking News

नवांकुर संस्था धनगवां पूर्वी में प्रभात फेरी व कलश यात्रा संपन्न

रिपोर्टर प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। 16 जनवरी को म.प्र जन अभियान परिषद के जिला अनूपपुर के जिला समन्वयक उमेश पांडे के कुशल नेतृत्व में नवांकुर संस्था धनगवां पूर्वी के द्वारा विकासखंड जैतहरी के सेक्टर क्र 04 के ग्राम गोधन में विद्यालय के छात्रों के माध्यम से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमे रैली के माध्यम से लोगो को दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं एवं मंदिरो में भजन, कीर्तन व श्री राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन करें ऐसी अपील की गई साथ ही अपने गांव को अयोध्या जैसा सजाने का कार्य करने व मंदिरो में स्वच्छता कार्यक्रम किये जाये ऐसा ग्रामवासियों से अग्रह किया गया। प्रभात फेरी के आयोजन से पूरा ग्राम राममय होता दिखाई दिया और ग्राम पंचायत गोधन के रामघाट में श्रीराम जानकी मंदिर में सामूहिक भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया और राम जानकी मंदिर में साफ-सफाई का कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम में विकाशखण्ड समन्वयक (जैतहरी) फत्ते सिंह परामर्शदाता टीकम सिंह नायक और नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश कुमार विश्वकर्मा और बीएसडब्ल्यू की छात्रा पुष्पा महरा, एमएसडब्ल्यू की छात्रा नैना अग्रवाल, एमएसडब्ल्यू की छात्रा सोमवती महरा की उपस्थिति रहीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण जनो का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button