अनूपपुर

पेड़ से टकराई मोटर सायकल, दो की मौत

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। ग्रामीण द्वारा सूचना प्राप्त हुई की जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम फुलकोना में बाइक सवार जीजा शाले दोनो युवकों की पेड़ से टकराने से मौत हो गयी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे रामनगर थाना प्रभारी बी.एन.प्रजापति द्वारा घटना स्थल पर पहुंच घटने की जानकारी लेते हुए अग्रिम कार्यवाही जारी की है। मृतक के नाम धनीराम यादव निवासी गुल्लू टोला मलगा उम्र 18 वर्ष व बिहानु यादव निवासी डोंगरिया कला के बताए जा रहे जो आपस मे साला-जीजा हैं, जो मोटरसायकल क्र सीजी 16 एफ 2033 से डोंगरिया से मलगा की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल होने के कारण फुलकोना के समीप बीएसएनएल तिराहे से महज 50 मीटर की दूरी पर लगे सरई के पेड़ से सीधे टकरा गए। जिससे की दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर दोनों शव को पीएम हेतु बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।

Related Articles

Back to top button