अनूपपुर

पुलिस अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर@मनोज सिंह

राजनगर। रामनगर थाना प्रभारी बैजनाथ प्रजापति द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला गया। जिसमें जालंधर केवट पिता जागरूक केवट उम्र 55 वर्ष निवासी काली बस्ती राज नगर के कब्जे से देसी शराब कीमत 12 संतोष जयसवाल पिता गोपाल जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी बाजार दफाई के कब्जे से इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब दो नग कीमत 15 सो रुपए एमडी,1 नग कीमत 830 अंग्रेजी शराब एक कीमत 740 कुल कीमत 3225 रुपए आरोपी मिथिलेश गुप्ता पिता बालमुकुंद गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम फुलवारी टोला के कब्जे से 30 देशी शराब  कीमत 1800 रुपए लखन लाल केवट पिता श्यामलाल केवट और 45 वर्ष ग्राम फुलवारी टोला के पास से 25 पाव शराब कीमत 1500 रुपए रामगोपाल केवट पिता गोविंद केवट उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम फुलवारी टोला के कब्जे से तेरा पाव मसाला शराब कुल कीमत 780 आरोपियों के पास से पकड़े गए। शराब की कुल कीमत 8505 की शराब जप्तकर की सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 200,201,202,203,200/4/19 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button