संचालित हो रहे अवैध ईंट भट्ठे, चोरी के कोयला का हो रहा उपयोग नहीं हो रही कार्यवाही
रिपोर्टर कमलेश मिश्रा

बिजुरी। बिजुरी, कोठी, मौहरी सहित क्षेत्र में सैकड़ों स्थान पर अवैध रूप से ईंट बनाने का कारोबार बेरोकटोक जारी है। ईंट निर्माता खनिज विभाग के बिना अनुमति के अवैध रूप से ईटों का निर्माण कर रहे हैं। वहीं इन ईंट भट्ठे में सैकड़ों टन चोरी का कोयला भी खप रहा है। जिसकी जानकारी के बाद भी ऐसे अवैर्ध इंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती। जबकि कोयलांचल में ऐसे अवैध ईंट भट्ठों का संचालन कई बर्षो से निरंतार जारी है, जिसमें वर्ष 2015 में जिला प्रशासन को कोतमा में अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 संचालकों के खिलाफ नीलामी की कार्रवाई अपनाई थी। उस दौरान कुछ हद तक ईंट भट्ठों के खुलने का कारोबार बंद रहा। लेकिन अब फिर से जगह-जगह कुम्हार परिवारों की आड़ में बड़े-बड़े ईंट भट्ठा संचालक शासकीय राजस्व का दुरूपयोग करने अवैध ईंट-भट्ठों का संचालन कर रहे हैं। जिसमें चोरी से नदी की रेत सहित मिट्टी और कोल खदानों, रेलवे से कोयलों का आवंटन होता है। वहीं इन ईंट भट्ठों की आड़ में बाल श्रम कानूनों का भी उल्लंघन कर बच्चों से ईंट पथाई का कार्य कराया जाता है।