
समूह में जुड़ने के नाम से ठगी के शिकार हुई पाॅच महिलाएं
कोयलांचल क्षेत्र में खुल रही फर्जी कम्पनिया, जिम्मेदार मौन
महिलाएं थाना में दर्ज कराई एफआईआर
अनूपपुर। जिले के थाना भालूमाड़ा में समूह संचालक अशोक मिस्त्री पत्नी सुगनी बाई व राम आसरे के खिलाफ पैसे की धोखाधड़ी की पीड़ित महिलाओं को द्वारा षिकायत की गई है। कोयलांचल क्षेत्र में फर्जी कंपनियों का बोलबाला जमकर फलफूल रहा है. भालूमाड़ा वार्ड नं 13 संतोषी दफाई में निवास करने वाली 5 महिलाओं द्वारा भालूमाड़ा थाने में 07 सितंबर को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि भालूमाड़ा पीली दफाई निवासी अशोक मिस्त्री व उनकी पत्नी सुगनी बाई ने राम आसरे निवासी मंजीरा गांव केशवाही रोड के साथ मिलकर हमारे घर आये और बोले कि मेरे समूह में जुड़ जाओ और पैसा जमा करे। आप सब हितग्राही महिलाओं को 15 दिन में पंजाब बैंक के खाते से पैसा मिल जाएगा। लालच में आ कर महिलाओं द्वारा लगभग 20,000 रुपये उक्त व्यक्तियों को दिया गया था महिलाओ द्वारा बताया गया कि 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी शिकायतकर्ताओ को जमा रकम तक वापस न मिल सकी। इसके बाद पीड़ित ने समूह के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करवाया।
इनका कहना है
समूह के द्वारा अधिक पैसा की लालच देकर मेरे से 5000 हजार रूपये ले लिये है इसके बाद उक्त समूह के द्वारा पैसा वापिस नहीं किया जा रहा है।
उर्मिला पटेल
पीड़ित, वार्ड नं.13, संतोषी दफाई
सुग्गी नामक महिला ने हमे अधिक पैसा दिलाने के नाम से पैस लिये, जिसके संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने आये है।
कुसुम
पीड़िता, संतोषी दफाई