अनूपपुर
हायर सेकेण्डरी की सामान्य अंग्रेजी, हिन्दी व संस्कृत विषय की परीक्षा में 2 नकल प्रकरण दर्ज
रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

फाइल फोटो
अनूपपुर। प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा 06 मार्च को आयोजित हायर सेकेण्डरी की सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी व सामान्य संस्कृत विषय की परीक्षा जिले में संपन्न हुई। जिसमें उप संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग शहडोल द्वारा शा.उ.मा.वि. अमदरी में 01 तथा एसडीएम पुष्पराजगढ़ द्वारा शा.उ.मा.वि. करपा में 01 नकल के प्रकरण दर्ज किए गए। इस परीक्षा में 7670 परीक्षार्थी भाग लेने वाले थे, जिनमें से 7460 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी। आपने बताया कि जिले में आयोजित हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक की सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 31 में से 28 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी।