शादी की रस्म कर मोटरसाइकिल से दुल्हन को लेकर आया दूल्हा..
शादी की रस्म कर मोटरसाइकिल से दुल्हन को लेकर आया दूल्हा..

शादी की रस्म कर मोटरसाइकिल से दुल्हन को लेकर आया दूल्हा..
छतरपुर lकोरोना विश्व महामारी के चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन चल रहा है लेकिन एक अजब ही मामला सामने आया जब दूल्हा खुद अकेला लॉकडाउन चलते बाइक पर सवार होकर शादी रचाने गया और दुल्हन को बाइक पर बिठाकर अपने घर ले आया।
छतरपुर जिले के नौगांव में रहने वाला सुनील अहिरवार की शादी टीकमगढ़ जिले के हिनोता गाँव मे तय हुई थी। दोनों की शादी आगे 3 साल तक नहीं बन रही थी और कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारण शादी धूमधाम से होना संभव नहीं था। इसलिए शादी की तारीख आगे ना जाए तो दूल्हा ने खुद फैसला लिया और बिना बैंड बाजा लिए दूल्हा की ड्रेस पहनकर सर पर पगड़ी बांधकर अपनी बाइक से शादी करने के लिए अपनी ससुराल हिनौता के लिए रवाना हुआ। शादी की सारी रस्में निभाने के बाद बिना दहेज लिए हुए अपने जीवनसाथी को बाइक पर बिठाकर अपने घर वापस आ रहा था तभी गर्रौली चौकी पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो दूल्हा ने सारी बात बताते हुए अधिकारियों से ली गई अनुमति को दिखाया।
सुनील ने बताया कोरोना वायरस महामारी को लेकर वह गंभीर है इसलिए स्वयं अकेले बाइक पर सवार होकर शादी करने का निर्णय लिया और अपने जीवनसाथी को विदा कर बाइक से अपने घर जा रहा हूं।