श्रमिक नेता असरार अहमद सिद्दकी को बिजुरी कालरी श्रमिक सदन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

श्रमिक नेता असरार अहमद सिद्दकी को बिजुरी कालरी श्रमिक सदन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बिजुरी//हसदेव क्षेत्र के प्रख्यात श्रमिक नेता असरार अहमद सिद्दीकी के निधन पर बिजुरी कालरी श्रमिक सदन में श्रधांजलि सभा का आयोजन हसदेव हिन्द मजदूर सभा के तत्वावधान में किया गया।जंहा पर हसदेव क्षेत्र के सैकड़ो कोल श्रमिको ने अपने मिलनसार श्रमिक हितैषी नेता को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया ।तथा ईश्वर से प्रार्थना की उन्हें अपने श्री चरणों मे जगह दे तथा उनके परिवार को इस गहरे दुःख को सहन करने का साहस प्रदान करे।श्रधांजलि सभा का आयोजन सांय 5 बजे से किया गया ।जिसमें एस ई सी एल के प्रख्यात नेता आनन्द मिश्रा ने कहा कि सिद्दकी बन पाना हर किसी के बस की बात नही ।कोयलांचल श्रमिको के लिए तन धन मन से खड़ा होकर अपना जीवन मजदूरों के हितों में संघर्ष कर लगा देने का नाम सिद्धिकी था।श्री मिश्रा ने कहा कि हसदेव में हिन्द मजदूर सभा को मजदूरों के बीच प्रमुखता से अगुआई करने में एक बड़ा योगदान उनका रँहा।श्री मिश्रा ने अपने सहयोगी दिवंगत श्रमिक नेता की कई बाते साझा किया तथा गहरा दुख ब्यक्त कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रधांजलि सभा मे हसदेव क्षेत्र के श्रमिक नेताओं में अमित वर्मा,शोभनाथ तिवारी,बाबू लाल,हरीलाल,नन्द लाल यादव,योगेंद्र तिवारी,अंजनी मिश्रा,तरुणेश मिश्रा ,अनूप सिंह,मनमोहन सिंह सहित सैकड़ों जनो की उपस्थिति रही।