Breaking News

जैतहरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई

अनूपपुर। लोकतंत्र को मजबूत बनाने व लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस वाटे के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी प्रो.गजेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया तथा प्रश्नोत्तरी के जरिए मतदान का महत्व बताया एवं मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदाता पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही यह जानकारी भी दी गई की मतदान के दिन किन बातों का ध्यान रखना है। इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि आयोग 17 वर्ष के युवाओं को भी मतदाता पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करता है ताकि वे 18 वर्ष के होते ही अविलंब अपना पहचान पत्र प्राप्त कर मतदान में भाग ले सकें। छात्र छात्राओं को बताया गया कि वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए आप बीएलओ से सम्पर्क कर सकते है या वे ऑनलाइन पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के द्वारा भी पंजीयन कर सकते हैं। युवाओं को मतदान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग व वोटिंग सिस्टम के बारे में भी छात्र छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी छात्र छात्राएं अपने घर के सदस्यों व अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करें। इसके साथ ही CVIGIL एप, वोटर हेल्पलाइन एप व अन्य संबंधित पोर्टल्स के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी वीरेंन्द्र कुमार पटेल, डॉ.शोभा तिवारी, श्रीमती रमा विश्वकर्मा एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close