Breaking News
कमिश्नर ने अनूपपुर शिक्षकों से की चर्चा
कमिश्नर शिक्षकों के विचार एवं अनुभवों से हुए रूबरू

अनूपपुर। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद ने शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में चाय का लुत्फ उठाते हुए अनूपपुर जिले के शिक्षक श्री राजबहोर पयासी, छोटे लाल सिंह, पी.सी. कुशवाहा, रवि शंकर पनिका से चर्चा की तथा शिक्षको के विचार एवं अनुभवों से रूबरू हुए। इस दौरान कमिश्नर ने शिक्षकों से विद्यालय की गतिविधि, विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, शिक्षा व्यवस्था, नैतिक शिक्षा, स्कूल की परेशानी, स्कूल भवन, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा किया। इस दौरान शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभव कमिश्नर के समक्ष रखें। इस दौरान उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती ऊषा सिंह सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।