Breaking News

अनूपपुर जिले में शांतिपूर्ण मतगणना के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने माना आभार

अनूपपुर। अनूपपुर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना के साथ ही लोकसभा निर्वाचन संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों, राजनैतिक दलों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा निर्वाचन की मतगणना कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान और मतगणना का कार्य संपन्न हुआ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button