छत्तीसगढ़

कसडोल में गरबा की धूम, सैकड़ों प्रतिभागी हुये शामिल, नगरवासियों ने बढ़ाई शोभा

 नवरात्रि के शुरू होती हैं जहन में दो ही बातें आती है एक तो माता की पूजा कैसे करें और दूसरा दुर्गा पूजा के समय खेले जाने वाले डांडिया की तैयारी कैसे करें। इसी दौरान नवरात्र के अवसर पर बारी आती है गरबे की जिसे जय माँ दुर्गा गरबा उत्सव समिति कसडोल के द्वारा बाखूभी निभाया जा रहा है।
(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। शनिवार को नगर भवन ग्राउंड में जय माँ दुर्गा गरबा उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित गरबा महारास का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागी गरबा रास खेलने मैदान में जब उतरे तो सभी ने प्रतिभागियों के नृत्य को सराहा। इसके अलावा नगर में गरबा जैसे अनुठे महोत्सव की तैयारियो से सभी स्तब्ध रह गए। वहीं प्रतिभागी महिलाओं में भी अपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा था। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र साहू ने किया। वही कार्यक्रम के दौरान एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, पटवारी ऋषिकेश मिश्रा, नगर के वरिष्ठ समाजसेवी अनुराग मिश्रा, सुरेंद्र पांडेय, कमलेश साहू, भूपेंद्र साहू, यशवंत साहू, राजकुमार कन्नौजे व पत्रकार भानु प्रताप साहू के अलावा कई समाजसेवी व नगरवासी उपस्थित रहे।
बेसब्री से था इंतजार
डांस के शौकीन अपने ही अंदाज में मां की आराधना करते हैं। गरबा महोत्सव का कसडोल नगर के लोगों को बेसब्री से इंतजार के साथ प्रेम भी देखने को मिल रहा है। इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है जहाँ गरबे के लिए पार्टिसिपेंट्स अलग-अलग थीम पर खास और डिजाइनर ड्रेसेस तैयार कर रास कर रहे है उल्लेखनीय है कि यह नगर का इकलौता गरबा महोत्सव है जहां महिलाओं के साथ ही पुरूष भी प्रतिभागी रहते है।
इन पर कार्यक्रम का भार
कार्यक्रम के अध्यक्ष रोशन ध्रुव व सदस्य विमल अजय, वेदव्यास साहू व राहुल साहू ने बताया कि आयोजन के दौरान अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी रोशन ध्रुव, दीपक साहू, आशीष साहू, वेद व्यास साहू, धर्मेद्र साहू, अश्वनी साहू, विमल अजय, खगेन्द्र दिव्यकार, राहुल साहू, अजय साहू, मनपुरन साहू, राहुल साहू, रेहान, देव चौहान, अमित यादव, योगेश साहू, प्रवीण साहू, गजेंद्र साहू, पुरन साहू, बनारसी, साकेत साहू, सूरज पटेल देख रहे हैं।
नगर में गरबे की धूम
गरबे को विशाल और ऐतिहासिक रूप देने के लिए समिति के माध्यम से स्थानीय भवन में गरबे का प्रशिक्षण कराया गया है। गौरतलब है कि बीते कई वर्षों से इस आयोजन में क्षेत्र सहित अन्य जगह से भी गरबे खेलने के लिए लोग पहुँचते है।
गरबे में बढ़चढ़ कर ले रहे भाग
समिति के प्रस्तुतकर्ता सूची सेल्स के संचालक सुरेंद्र पांडेय व गुजरात स्वीट्स से शैलेश ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर में गरबे की तैयारियां कई दिनों से चल रही थी जिसकी तैयारियां समय से ही पूर्ण कर ली गई थी। इस बार का गरबा कुछ स्टाइलिस्ट हो रहा है। दरअसल आम स्टाइल के अलावा छत्तीगढ़ी डांस का तड़का के साथ हिंदी व पंजाबी सॉन्ग रीमिक्स गानों की धूम रहेगी। कुछ नया करने के लिए गरबा में थीम बेस्ड डांस का तड़का लगाने की तैयारी की जा रही है। 4 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना के दौरान होने वाले गरबा में नई नई स्टाइल देखने को मिलेगी नगर में गरबा के बढ़ते ट्रेड के साथ इस बार हर वर्ग की ओर से आयोजित है।

Related Articles

Back to top button