Breaking News

*स्थानांतरण उपरांत सीएमओ को दी गई विदाई

डूमरकछार/पौराधार। नगर परिषद डूमरकछार मे प्रभारी सीएमओ के पद पर पदस्थ राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को 09 जून को कार्यालय प्रांगण मे कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गई,पुष्ष गुच्छ, श्रीफल से सम्मानित कर कार्यक्रम को आगे गति दी गयी। डूमरकछार नगर परिषद मे सीएमओ श्री कुशवाहा का 01 वर्षो का कार्यकाल रहा,इन्हे जून 2023 मे यंहा का प्रभार मिला था, विदाई कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और परिषद के अधिकारी कर्मचारियों ने साथ बिताए अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया ने सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा की सराहना करते हुए कहा कि वे कार्य के प्रति जागरूक अधिकारी हैं, 01 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने पूरी जिम्मेदारी, दक्षता और कर्तव्यनिष्ठा से काम किया। अपने कार्यकाल के दौरान नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित करने मे सजग और समर्पित रहे। विदाई कार्यक्रम के अवसर पर लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला, सभापति जीतेंद्र चौहान, रंजीत वर्मा, पार्षदगण सरिता यादव, चंदा देवी महरा, पार्वती सिंह गोंड़, पार्षद पति योगेश पालीवाल, राजन महरा, रमेश यादव सहित परिषद के कर्मचारी हरीश, अजय राम, चन्द्रशेखर जायसवाल, धीरेन्द्र सिंह, बीरेंद्र रजक, दीपक साह, रामप्रसाद जायसवाल, मुन्नापाल, गौरव महाता, अखिलेश सिंह परिहार, सत्येंद्र चौहान, प्रवीण शर्मा, एजाज अहमद, तथा समाजसेवी संजीत दूबे, सुजीत पांडेय, दिवाकर सिंह, अशोक वर्मा समेत नगर के अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button