पीएम से आशी जैन दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा पर होंगी रुबरू’
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने दूरभाष पर आशी जैन को दी बधाई

अनूपपुर। आज देशभर में बेटियां देश का गौरव बढ़ाने में किसी से कम नहीं है बेटियों के मजबूत इरादों की पकड़ अब हर क्षेत्र में नजर आ रही है वह चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर लगातार खेल कूद के क्षेत्र में 5 वर्षों से सिंगल एवं डबल स्टेट मेडल जीतने की बात हो,या फिर उच्च पदो पर विराजमान होने की बात हो,फिल्मी सितारे बन अपने सपनों की उड़ान भरने की,चाहे राजनीति का क्षेत्र हो, जिले एवं कोयलांचल क्षेत्र की होनहार बेटियां अपने माता पिता, स्कूल, नगर,जिले व संभाग का नाम रोशन कर गौरव बढ़ा रही है अब उन्हें अपने आप को साबित करने की राहें खुली हुई महसूस होती हैं, क्योंकि उनके हौसलों की उड़ान इतनी है कि वह हर क्षेत्र में कहीं आगे निकल चुकी हैं सर्वोच्च स्तर का प्रदर्शन करने में बेटियों के बढ़ते वर्चस्व को अच्छे सामाजिक बदलाव के रूप में देखा जा सकता है यह बदलाव ही हमारे देश को सही अर्थों में समाज के रूप में प्रतिष्ठा दिला सकेगा। कोतमा नगर की वार्ड नं 08 में निवास करने वाली आशी जैन पिता प्रमोद जैन सेंट जोसेफ स्कूल,कोतमा में कक्षा 12वी में कामर्स की पढ़ाई करने वाली होनहार बेटी ने परीक्षा पे चर्चा(लेखन विद्या) में जिले में अकेली बेटी अव्वल रही जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम श्परीक्षा पे चर्चाश् के लिए जिले से आशी जैन का नाम चयनित हुआ जैसे ही दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आशी जैन को श्परीक्षा पे चर्चाश् के संबंध में बच्ची के परिजनों एवं विद्यालय को जानकारी दी गई वैसे ही उनके माता पिता व विधायलाय के शिक्षकों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना न रहा और नगर के लोगो ने आशी जैन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा का तीसरा संस्करण 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। इसमें पीएम मोदी विद्यार्थियों को कुछ खास टिप्स देंगे। पीएम मोदी विद्यार्थियों का तनाव दूर करने के लिए उनकी सहायता करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से सुबह 11 बजे विद्यार्थियों से विभिन्न माध्यमों से मुखातिब होंगे।