छत्तीसगढ़

कोविड-19 वैक्सिनेशन देश के लिए बहुत जरुरीःरेखा बोराल

मनेन्द्रगढ़-कोरिया (छग) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला कोरिया जिला मंत्री रेखा बोराल ने बताया कि कोरोना एक वैश्‍विक महामारी है जो भारत देश सहित समस्त विश्‍व में अपने पांव पसारे हुए है हमें यदि कोरोना से लड़ना है तो भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रायल के द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करते हुए आवश्‍यक सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। श्रीमती बोराल ने कहा कि आज कोरोना महामारी को देश में दस्तक दिए एक वर्ष पूर्ण हो चुके है, कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि और अपने व्यापक रूप की ओर अग्रसर है यह, अभी ना जाने और कितनी तबाही मचाएगा। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिन लगाना बहुत जरुरी है। अभी 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सिन लगया जाना है साथ ही जो 60 वर्ष से अधिक है उन्हें आवष्यक रुप से वैक्सिन लगाया जाना है। कोविड वैक्सिनेशन के बारे में बताते हुए रेखा बोराल ने बताया कि हमारे चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारी इस कोरोना काल में अपने जान की परवाह किए बिना दिन रात सेवा में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं वैक्सिन लगावा चुकी है तथा अपना व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए है कहा कि साउथ झगराखाण्ड जिला-कोरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नई लेदरी में पदस्थ मंजूलता जायसवाल, ग्रामीण चिकित्सा सहायक एवं हाॅस्पिटल इंचार्ज के पद पर रहते हुए अपने कार्य के प्रति सजग ईमानदार, निष्ठावान, जिम्मेदार, सेवा भाव से परिपूर्ण हमेशा कार्य में तत्पर रहती है। उन्होने आम नागरिकों से अपील की है कि कोयलांचल क्षेत्र झगड़ाखाड सहित आसपास के कोयलांचल क्षेत्र सहित जिले के ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सिन लगाएं एवं कोरोना महामारी से अपना बचाव करें। साथ ही उन्होंने शासन से तथा प्रशासन से ऐसे निष्ठावान तथा सेवा भाव रखने वाले चिकित्सक को सम्मानित किए जाने की अनुशंसा भी की।

Related Articles

Back to top button