विश्व पर्यावरण दिवस पर ईमामी सीमेंट द्वारा पौधारोपण

भानु प्रताप साहू
बलौदाबाजार/। ईमामी सीमेंट लिमिटेड संयंत्र के यूनिट हेड अनंत कुमार महोबे तथा टेक्निकल हेड दिलीप कुमार शर्मा की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर यूनिट हेड अनंत कुमार महोबे तथा टेक्निकल हेड दिलीप कुमार शर्मा सहित सभी विभागाध्यक्ष तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए संयंत्र प्रमुख अनंत महोबे ने पर्यावरण दिवस पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सर्वप्रथम बधाई दी तथा पर्यावरण के महत्व को बताते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की आग्रह की । इसके उपरांत पौधारोपण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली गयी । इसी तारतम्य में ईमामी द्वारा ग्राम रिसदा को पौधारोपण हेतु छायादार पौधे प्रदान किए तथा ग्राम पंचायत रिसदा में भी पर्यावरण दिवस मनातें हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पौधारोपाण किया गया । इस अवसर पर सरपंच जितेन्द्र खुंटे, उपसरपंच परेश वैष्णव, पंचगण कौशिल्या वर्मा, जितेन्द्र धुरंधर, संतोष साहू, श्रीमती भगवती जायसवाल, श्रीीमती चित्रेखा वर्मा, श्रीमती रेखा वर्मा, श्रीमती हेमलता वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा अवस्थी तथा अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे । इस अवसर पर ग्राम पंचायत रिसदा ने ईमामी सीमेंट को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।
ज्ञात हो ईमामी सीमेंट संयंत्र के युनिट हेड अनंत कुमार महोबे ने संयंत्र परिचालन के साथ ही पर्यावरण, स्वच्छता एवं नशामुक्ति को सर्वोपरि मानते हुए इसके शतप्रतिशत् परिपालन हेतु सीधे निर्देश दिये है । वे स्वयं इन गतिविधियों का सीधे फालोअप करते है तथा हर माह होने वाले गेट मिटिंग में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कृत प्रदान कर मनोबल बढाते है ।