अनूपपुर

पहली बारिश में ही फट गई नवनिर्मित सड़क

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

घटिया मटेरियल वा ब्राई वेटर रोलर नहीं चलाए जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

राजेन्‍द्रग्राम। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरहर में अमरकंटक मार्ग से धरहर कला की तरफ कुल 2.17 किलोमीटर जिसमें वीटी सड़क 2.106 किलोमीटर एवं कंक्रीट सड़क 0.064 किलोमीटर पुलिया 02 नग सहित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मे.मैहर सीमेंट एवं पाइप इंडस्ट्रीज रीवा द्वारा बनाई जा रही है उक्त सड़क निर्माण कार्य के समय ही पहली बरसात में जगह-जगह से फट गई है।
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्राम धरहर के ग्रामीण जनों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में व्यापक तौर पर अनियमितता की है घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है सड़क निर्माण के अर्थ वर्क में मुरूम की जगह आसपास की मिट्टी का उपयोग किया गया है तथा ब्राई वेटर रोलर का उपयोग नहीं किया गया है जिसके कारण सड़क फट रही है तथा दरारे आ रही है।
नाले की रेत का उपयोग
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा गौरेला से रेत मंगाई जा रही है जो नालों से एकत्रित कर छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में बिना रायल्टी के चोरी से लाया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है।
डब्ल्यूबीएम कार्य में भी अनियमितता
उक्त सड़क निर्माण कार्य में गिट्टी दार परत 2 परतो में डब्ल्यूबीएम तथा प्रत्येक परत में 75 एमएम मोटी किए जाने का प्रावधान है तथा मुर्मी गिट्टी रोलर से दवाई जाकर पत्थर का चूरा मुरूम डालकर उन्हें रोलर से दबाकर सड़क निर्माण कराए जाने का प्रावधान है, लेकिन ठेकेदार द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है जिसके कारण डब्ल्यूबीएम सड़क जगह-जगह से टूट रही है एवं दरारे आ रही है।
गिट्टी तथा मिट्टी से पुलिया निर्माण
उक्त प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण कार्य के बेस में गिट्टी व मिट्टी को मिक्सर में मिक्स कर उक्त मसाले से पुलिया का बेस तैयार किया जा रहा है जिसका वेश कमजोर व गुणवत्ता विहीन होने के कारण कभी भी बैठ सकती है।
समय अवधि समाप्त निर्माण कार्य अधूरा
ठेकेदार-मे. मैहर सीमेंट एंड पाइप इंडस्ट्रीज रीवा द्वारा ग्राम धरहर एवं ग्राम पठैती में बनाई जा रही प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की समय-सीमा समाप्त हो गई है और निर्माण कार्य अभी अधूरा है निर्माण कार्य पूर्ण ना होने के कारण आगे की सड़क नहीं बन पाई है जिसके कारण ग्रामीण जनों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है
रोड एवं पुलिया बहुत ही कमजोर बनी है इससे तो अच्छी सीसी रोड थी जिसे उखाड़कर इस रोड को बनाया गया है रोड में अभी से दरार आ गई एवं पुल में एक ही ढोला होने के कारण पूरे पहाड़ का पानी नहीं निकल पाता और घर में भर जाता है दूसरी पुलिया इतनी नीची है की ऊपर से पानी बहता है जो रोड को बहाकर ले गया शासन का  पैसा ऐसे बर्बाद करने से क्या फायदा?
सुगंन सिंह
ग्रामीण,, ग्राम पठैती
रोड में बहुत घटिया मटेरियल लगाया गया है रोलर ठीक से नहीं दबाया है किसानों का मुरूम खोद लिए हैं एवं पैसा नहीं दे रहे हैं
मिथिलेश पाठक
ग्रामीण, ग्राम धरहर
कार्य पूरा नहीं हुआ है फाइन लगेगा घटिया मटेरियल इस्तेमाल नहीं करने देंगे मैं जा कर देखता हूं।
एन.के. डहेरिया  
महाप्रबंधक, प्रधानमंत्री रोड अनूपपुर

Related Articles

Back to top button