Breaking News

वार्षिक कैलेंडर का निर्धारण कर, कैलेंडर के अनुरूप विद्यार्थियों का कराएं अध्ययन-कलेक्टर

फायर एनओसी के निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने वाले संस्थानों को करें नोटिस जारी-कलेक्टर

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

अनूपपुर। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कहा है कि जिले में छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान किया जाए। छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किया जाए। उन्होंने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रों को वार्षिक कैलेंडर का निर्धारण कर उसके अनुरूप छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाए। कैलेंडर में छात्रों के परीक्षा, टेस्ट तथा अन्य शिक्षण गतिविधियों की जानकारी उल्लिखित हो। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति योग्यता एवं आवश्यकता के अनुरूप किया जाए। जिससे शिक्षक छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दे सकें। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ आज कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित नर्मदा सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्रीमती दीप शिखा भगत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से जिले में संचालित अस्पताल एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में निरीक्षण के दौरान फायर एनओसी के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि फायर एनओसी के निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने वाले अस्पतालों एवं प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करने के साथ जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से राजस्व वसूली के प्रगति के संबंध में समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को समय सीमा में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से जिले में यूरिया डीएपी तथा एनपीके की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहकारी केंद्रो का समय-समय पर निरीक्षण कर खाद्य एवं बीजों के उपलब्धता की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत के माध्यम से किसानों को डीएपी की कमी के संबंध में अवगत कराते हुए उन्हें एनपीके के संबंध में जानकारी प्रदान किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के अधिकारी से पेंशन हितग्राहियों के समग्र पोर्टल पर सत्यापन की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी के तहत अपात्र पेंशन हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कराया जाए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत जिले में ई केवाईसी के कारण लंबित जाति प्रमाण पत्र के कार्यों को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ को दिए। उन्होंने कहा कि लंबित जाति प्रमाण पत्र बन जाने से शासकीय योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ प्राप्त करने से सामाजिक एवं आर्थिक जीवन में सुधार आएगा। बैठक में कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरण, आहार अनुदान के अंतर्गत डीबीटी कार्य, पुराने जर्जर भवनो के मलवे को हटवाने, सुरक्षा मानकों के विपरीत चल रहे वाहनों पर नियमित कार्यवाही करने, दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने, भूमि आवंटन के केसों का निराकरण करने सहित अन्य विभिन्न कार्यों के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button