अनूपपुर

भगवान श्रीराम ने किया रावण का वध, उत्कृष्ट प्रांगण में हजारो की उपस्थिति में दशहरा कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

 

अनूपपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में दशहरा के अवसर पर विधायक बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, एसडीएम अमन मिश्रा, नगरपालिका अनूपपुर अध्यक्ष रामखेलावन सिंह राठौर एवं गणमान्य नागरिको के साथ हजारो की संख्या में उपस्थित जनता के बीच  35 फिट रावण के पुतले को भगवान श्रीराम के द्वारा वध किया गया। जहां श्रद्धा भक्ति व भाईचारे के साथ पूजा‘-अर्चना सहित भण्डारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दशहरे के दिन माता का विसर्जन करने लोगों की भारी भीड़ नजर आई हर कोई माता के अंतिम दर्शन करने सड़को पर खड़े रहे विसर्जन में भी गाजे-बाजे के साथ काली नृत्य शेर नृत्य को देखने लोगों का हुजुम लगा रहा। इस अवसर पर अतिथियों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान की पूजा-अर्चना कर दशहरा के अवसर पर जिलेवासियों को अपने-अपने शब्दो में संबोधन कर बधाई दी। प्रशिद्ध बुंदेलखंडी लोकगीत गायक देश राज पटेरिया ने संगीत प्रस्तुत कर जनता का मनमोह लिया।
असत्य पर सत्य की विजय
असत्य पर सत्य की विजय का पावन पर्व दशहरा देश के अन्य हिस्सों की भांति अनूपपुर में 08 अक्टूबर 2019 को धूमधाम से मनाया गया। इसमें अनूपपुर, अमरकंटक, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, जैतहरी, सहित अन्य हिस्सों में कई दिनों से तैयारियां की गई थी। अनूपपुर नगरपालिका परिषद- अनूपपुर के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाई गई।
दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने पूरी चैकसीवर्ती नगर तथा ग्रामीण अंचलो में रखी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नगर के अनेक पूजा समिति के लोगो ने कुण्ड में विसर्जन किया। वही कुछ पूजा पण्डालों के लोगों ने कुण्ड में पानी की कमी व सफाई न होने पर नाराजगी जताते हुए विसर्जन नही किये और वापस चले गये जो केवई नदी के शिवलहरा घाट व कुछ ने अन्य नदी घाटो पर विसर्जन किये।
श्रीराम ने किया रावण का वध
उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में विशालकाय रावण पुतला बनाया गया था, जिसमें असत्य पर सत्य की विजय एवं बुराईयों पर अच्छाईयों की जीत का समाज में संकेत देने के लिए रावण के पुतले का दहन किया गया।
राजेन्द्रग्राम में हुआ रावण दहन
वहीं मैकलांचल क्षेत्र राजेन्द्रग्राम में रावण के पुतला दहन पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा विरोध किया था, लेकिन प्रषासनिक के आदेष के बाद दुर्गा उत्सव समिति मंच में सांसद के मुख्य अतिथि हिमाद्री सिंह एवं विधायक विशिष्‍ट अतिथि फुंदेलाल सिंह मार्को, कलेक्टर श्री ठाकुर, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के नेतृत्व में लगभग 101 फीट रावण पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहे तैनात
नवरात्र के प्रांरभ से ही जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक ने सक्रियता बनी रही पूजा पण्डालों से लेकर आम सड़क से निकलने वाले भक्तों को कोई समस्या न हो कही कोई अप्रिय घटना न हो पुलिस ने अपनी उपस्थिति व लोगों को समान्न देते हुए शांति बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऊर्जा नगरी में भी हुआ रावण दहन
सार्वजनिक उत्सव समिति म.प्र.पा.ज.क.लि चचाई द्वारा फुटबॉल मैदान मे विशाल रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.के.तिवारी मुख्य अभियंता व विशिष्ठ अतिथि एस.पी.तिवारी, एस.के.गुप्ता अधी.अभि.(सि.),बडोनिया.रहे। राम,लक्ष्मण, हनुमान, सेना, व रावण सेना की झाँकी हरदर्शन कौर द्वारा सजाई गई। भव्य आतिशबाजी का आयोजन रहा जिसका आनंद उपस्थित जनसमूह ले लिया। पूरा मैदान दर्शकों से भरा था साथ ही मंच संचालन आर.के.कोहली, गुरमीत सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button