Breaking News

मुख्यमंत्री के सफल कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने सभी के प्रति व्यक्ति किया आभार

अनूपपुर। 16 अगस्त को अनूपपुर जिले के एकलव्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव लाडली बहनों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सभी लोगों के प्रति भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने आभार प्रकट करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पुरी ने जिला प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों, भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों तथा जिले के कोने कोने से कार्यक्रम में पहुंची क्षेत्र की जनता, लाडली बहनों एवं सभी लोगों के प्रति जिन लोगों ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है उन सभी के प्रति भाजपा जिला अध्यक्ष ने हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सभी लोगों ने इस बड़े आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया इसी प्रकार आगे भी सभी लोगों का सहयोग मिलता रहे ऐसी अपेक्षा भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी लोगों से की। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा अनूपपुर जिले के लिए 96 करोड़ 69 लाख रुपये लागत के 201 कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन कर जो सौगात दी है उसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यापित किया साथी उन्होंने मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री बन पर्यावरण विभाग दिलीप अहिरवार एवं मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री कुटीर एवं ग्रामोद्योग स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के प्रति भरपूर समय एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान प्रदान करने के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button