Breaking News
संतोष चौरसिया
*साइकल से गिरने से रामेश्वर पांडे की मौत*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा आज बदरा बस स्टैंड में रामेस्वर पांडे उम्र 58 वर्ष जो बीमा ग्राम में रहते थे जिनका मूल निवास विक्रमपुर में था वे एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के बदरा क्षेत्र 7/8खदान मे पम्प आपरेतर थे जो आज दिनांक 26 जून 2020 को साईकिल से गिर जाने से मृत्यु हो गई सायं 4 बजे के लगभग की घटना उन्हें साइकिल से गिरने के बाद कोतमा कालरी चिकित्सालय ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई और उन्हें कोतमा कालरी चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर दीनबंधु द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जिनका मृत शरीर कोतमा कालरी क्षेत्रीय चिकित्सालय मैं रखा गया है