Breaking News

*दशरथ, छाया से पूरे मोहल्ले वासी परेशान* *की सामूहिक शिकायत

*दशरथ, छाया से पूरे मोहल्ले वासी परेशान*
*की सामूहिक शिकायत*


जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा़ के अंतर्गत जमुना कॉलरी के वार्ड क्रमांक एक निवासी पति पत्नी से पूरे वार्ड वासी परेशान हैं जिसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर अनूपपुर थाना प्रभारी भालूमाडा़ महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एसडीओपी कोतमा सब एरिया मैनेजर जमुना यू जी व सीएमडी एसईसीएल बिलासपुर को संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है
जमुना कॉलरी वार्ड क्रमांक 1 के लगभग 30 लोगों मे जिसमें रविंद्र यादव बृज बिहारी यादव राजेश कुमार संजय यादव गुरु प्रसाद यादव कमलेश कुमार ऊस्ताना भागीरथी मोहम्मद सगीर कुरैशी जीएस तिवारी अनिल पासवान मैंहफूज संजय सिंह पुनिया शीतल झा पंचम सोनकर सुनीता सोनकर महमूद खान मोहम्मद शब्बीर अजय जयसवाल संजय जयसवाल विजय पोद्दार बिंदर देवी मिठाई लाल केवट रीता झाँ बबली नामदेव रूबी बेगम नूरी बेगम ओमप्रकाश सिंह व्यास यादव आदि लोगों ने शिकायतें पत्र में बताया कि हमारे मोहल्ले में क्वार्टर नंबर डी/50 में दशरथ वर्मा व उसकी पत्नी छाया वर्मा के द्वारा आए दिन गाली गलौज व मारपीट की जा रही है जिससे मोहल्ले वासी परेशान हैं एवं मोहल्ले में नगरपालिका का सामूहिक नल लगा है जिसमें पानी भरने जाते हैं तो छूरा लेकर मारने के लिए सभी को दौड़ आती है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है इसलिए समस्त मोहल्ले वासियों ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है और यह भी बताया है कि इससे पहले भी उक्त दोनों व्यक्ति कई जगह रह चुके हैं और वहां पर भी विवाद इसी तरह होने के कारण वहां से इन्हें हटना पड़ा मोहल्ले वासियों ने बताया कि आए दिन गाली गलौज लड़ाई झगड़ा मारपीट की रिपोर्ट थाने में की जाती है जिस पर अभी छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज है लेकिन जब वह जमानत पर छूटकर आया तो मोहल्ले में बैंड बाजा बजा कर लोगों को परेशान करने का काम किया वार्ड वासियों ने यह भी पुलिस प्रशासन को बताया कि यह आए दिन आपस में भी पति पत्नी लड़ते झगड़ते रहते हैं जिसका प्रमाण यह है कि इस लड़ाई झगड़े के दौरान कई बार पुलिस हंड्रेड डायल को बुलाया गया है और यह खुद भी किसी बड़ी घटना को आपस में अंजाम देकर मोहल्ले वासियों को फंसा सकते हैं जिससे सभी वार्ड वासी परेशान हैं कालरी प्रबंधन पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे कि हम मोहल्ले वासी अमन चैन की जिंदगी गुजर बसर कर सकें

Related Articles

Back to top button