परिसीमन के बाद नवागत पंचायत बनने से ग्रामीणों को इंकार, कही नाला तो कही मूलभूत बन रही समस्या, प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार एक तरफ पूरे प्रदेश की ग्राम पंचायत की आबादी के हिसाब से जिला प्रशासन की टीम द्वारा सर्वे सहित निरीक्षण कर बड़े गांव वाले पंचायत से कुछ आश्रित ग्रामो को अलग कर पंचायत के दर्जा दे रहे है, जिसमे अब कसडोल विकासखंड की कई ग्रामों में विरोध प्रारंभ हो गया है इसके अलावा शिकवा शिकायत भी की जा रही है। सोमवार को कसडोल मुख्यालय पहुँच ग्राम महराजी के आश्रित ग्राम दलदली और पुटपुरा के आश्रित ग्राम भडोरा के ग्रामीणों ने एसडीएम और जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
दलदली के ग्रामीणों ने की शिकायत
कसडोल विकासखंड की ग्राम महाराजी से परिसीमन के बाद ग्राम महकोनी, दलदली, खोसड़ा, गिंडौला एवं कुकरीकोना को अलग किया गया है। जिसमे ग्राम पंचायत के रूप में नया ग्राम कुकरीकोना, महकोनी, दलदली का मुख्यालय इन्ही में से एक ग्राम पंचायत खोसड़ा को चुना गया। जबकि यहां पर ग्रामीणों ने बताया कि इस ग्राम में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। प्रशासन के इस निर्णय पर ग्राम दलदली के ग्राम वासियों को आपत्ति है क्योंकि शिक्षा, सुविधा व जनसंख्या के आधार पर दलदली ग्राम अन्य ग्रामों से अधिक चुनिन्दा है। इस बात को लेकर ग्राम दलदली के निवासियों ने विरोध दिखाते हुए कलेक्टर एस.डी.एम वह जनपद पंचायत को ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब है कि पंचायत निरिक्षण से ग्राम दलदली अनभिज्ञ था। ज्ञापन में ग्राम दलदली के वासियों ने जनसंख्या व मूलभूत सुविधाओं कि तुलना करते हुये कहा कि ग्राम दलदली को ग्राम पंचायत का दर्जा नहीं दिया जाता है, तो हम लोग ग्राम पंचायत महाराजी में ही रहेंगे तथा आगामी पंचायत चुनाव का पूर्णतः बहिष्कार करेंगे।
इधर भडोरा के लोगो ने नाले का दिया हवाला
कसडोल जनपद की ग्राम पुटपुरा के आश्रित ग्राम भडोरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। जहां पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन में बताया कि पुटपुरा से परिसीमन के बाद वन ग्राम घिरघोल को नया ग्राम पंचायत बनाया गया जिसमे ग्राम भडोरा को आश्रित ग्राम बनाया गया है। जहां वर्तमान परिसीमन में हमारे ग्राम भडोरा को ग्राम पंचायत घिरघोल में जोड़ दिया गया है। आगे ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमे ग्राम पंचायत घिरघोल आने जाने में भारी समस्याओं सामना करना पड़ता है। ग्राम भडोरा एवं ग्राम घिरघोल के बीच बड़ा बड़ा नाला है जो कि बरसात के दिनों में पानी का जमावड़ा रहता है, जहां नदी किनारे बसे होने से बाढ़ आने का डर हमेशा बना रहता है। जिससे ग्रामीणों को नये ग्राम पंचायत घिरघोल में बरसात के समय आने जाने में भारी समस्याओं से जूझना पड़ेगा, वही जिले के डीएम से ग्रामवासी मांग कर रहे कि ग्राम भडोरा को अलग ग्राम पंचायत बनाया जाए साथ ही भडोरा को ग्राम पंचायत नही बनाने के उपरांत ग्रामवासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे है। वही ग्रामीणों ने सोमवार को कसडोल पहुँचकर ग्राम भडोरा को ग्राम पंचायत पुटपुरा में यथवत रखने की मांग जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिले डीएम से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नया ग्राम पंचायत भडोरा को बनाने की मांग कर रहे है।
इनका कहना है।
ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
नेहरुल महेश्वरी
सीईओ, जनपद पंचायत कसडोल