Breaking News

श्री राम केवट

वन अमला ने पकडा अवैध परिवहन करते वाहन
फूंनगा मुख्यवनसंरक्षक वनवृत शहडोल के निर्देशानुसार एवं वनमंडलाधिकारी उपवनमंडलाधिकारी अनूपपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 13.10.19 को वनमंडल अनूपपुर अंतर्गत वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के बीट भोलगढ मे वन अमला रात्रि कालीन गस्ती पर धा रात्रि लगभग 10 pm पर एक ट्रेक्टर वाहन पसला तरफ से भोलगढ तरफ आता दिखाई दिया तभी वन अमला NH 43 मे आकर नाकेबंदी किया और वाहन को रोका तथा चेक करने पर वाहन मे रेत लोड पाई गई किन्तु वैधानिक अभिलेख नही पाए गए वाहन चालक ने बताया कि वाहन मालिक के घर से लोडकर जा रहा हू,वाहन क्र.बिना नम्बर का स्वराज 834×m sold लिखा पाया गया वाहन चालक का नाम आनंद रावत व वाहन मालिक का नाम कमलसिह राठौर निवासी पसला बताया गया अवैध परिवहन पाए जाने पर प्र.क्र.4348/22 दिनांक 13.10.19 पंजीबद्ध कर जप्ती की कार्यवाही की गई तथा वाहन लाकर सीतापुर फारेस्ट कैम्पस में खडा कराया गया।इस कार्यवाही मे वन कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही,वाहन वन क्षेत्र कक्ष क्र.Rf 403 से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर रोककर पूछताछ व जप्ती की गई है

Related Articles

Back to top button