Breaking News

अंबिकापुर-प्रयागराज दैनिक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की गई मांग

अनूपपुर। अयोध्या धाम, एवं कुम्भ स्पेशल दैनिक ट्रेन की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई।प्रयागराज एवं अयोध्या धाम के लिए नियमित ट्रेन की सुविधा को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की। अंबिकापुर-प्रयागराज दैनिक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की मांग रखी अयोध्या धाम के लिए छ.ग. के कोरबा या अम्बिकापुर से अयोध्या धाम व्हाया अनूपपुर कटनी नियमित ट्रेन की आवश्यकता पर चर्चा हुई।मण्डल रेल प्रबंधक को नवतनवा एवम सारनाथ ट्रेन की टाइमिंग व ब्यस्तता से अवगत कराया गया। जन मानस में निजी वाहन या बस की यात्रा से तीर्थ यात्रा के अधिभार पर विस्तार से चर्चा हुआ। मण्डल प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि महाकुंभ दैनिक व अयोध्या धाम के लिए अतिशीघ्र छ.ग. से दैनिक ट्रेन की सुविधा विस्तार करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में श्री कमल कांत श्रीवास्तव जी, श्रीमती लक्ष्मी कमल श्रीवास्तव जी श्री कमलेश रौतेल जी, श्रीमती कलावती रौतेल जी, श्री प्रेमलाल देवांगन जी, श्री अभय शाह जी, श्रीमती आरती शाह जी श्री मोहनलाल टांडिया जी श्रीमती द्रौपदी टांडिया जी एवं श्रीमती मीना देवांगन उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पं. शम्भूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के कार्य परिषद सदस्य एव शहडोल कोयलांचल सेवा समिति के सचिव नरेन्द्र देवांगन ने किया।

Related Articles

Back to top button