12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने के दिए गए निर्देश

अनूपपुर। जिला पंचायत के सभागार में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्माे की उपस्थिति में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के मैदान में प्रातः 9ः00 बजे से प्रातः 10ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसको दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर, आयुष विभाग के अधिकारी, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर तथा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सूर्य नमस्कार में आवश्यक पुलिस बल व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में विधिवत चर्चा की गई। बैठक में आयुष विभाग के अधिकारियों को सूर्य नमस्कार के पल प्रतिपल कार्यक्रम अनुसार योगाभ्यास की प्रस्तुति एवं सीधा प्रसारण अंतर्गत योगा अभ्यास करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर को बैठक व्यवस्था, पेयजल, मैदान की साफ सफाई तथा आम नागरिकों को कार्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु कहा गया। बैठक में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य को स्थानीय समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से संपर्क कर कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्मिलित कराने एवं कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की देखरेख एवं बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार अमरकंटक में एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के संबंध में भी चर्चा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम से संबंधित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया गया।