Breaking News

मोइन खान रोजगार सहायक 7 दिन के कलम बंद हड़ताल पर

*जीआरएस का नियमितीकरण की मांग को लेकर रोजगार सहायक आज से 7 दिन के कलम बंद हड़ताल पर*
*मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के अंतर्गत ग्राम रोजगार सहायक आज दिनांक 16 अक्टूबर 2019 से 23 अक्टूबर 2019 तक कलम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दिया है ज्ञात हो कि 16 सितंबर 2019 को पंचायत मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया था एवं दिनांक 1 दिसंबर 2019 को अपर मुख्य सचिव पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं मनरेगा कमिश्नर महोदय को पूर्व में सूचना दी गई थी कि 25 सितंबर तक जीआरएस का नियमितीकरण जाता है तो 25 सितंबर से तो सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा या कलम बंद हड़ताल करेंगे
ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की जिला एवं ब्लाक इकाई अनूपपुर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा को ज्ञापन सौंपते हुए दलपत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान यादव जिलाध्यक्ष नरेंद्र महारा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष दलपत राम अवतार अरुण राजेश यादव बलराम नापित सतीश अमित गुप्ता संतोष केवट मनोज जयसवाल ने बताया कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर 16 सितंबर 2019 को समस्त जिले में पंचायत मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया था जिसके बाद 20 सितंबर 2019 को भोपाल में प्रदेश स्तरीय बैठक रखी गई थी जिसमें सरकार के द्वारा 15 अक्टूबर 2019 तक रोजगार सहायकों की मांगों का निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया गया था जिसके चलते 2 अक्टूबर 2019 को भोपाल का आंदोलन स्थगित किया गया था परंतु 15 तारीख होने के बावजूद भी ग्राम रोजगार सहायक के हित में कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया जबकि ग्राम पंचायत के समस्त कार्य ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा ही किया जाता है जिससे समस्त रोजगार सहायको में आक्रोश एवं भविष्य की चिंता को देखते हुए अपने हक की लड़ाई रोजगार सहायक संगठन के आह्वान पर 6 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2019 तक समस्त ग्राम रोजगार सहायक हड़ताल पर रहेंगे एवं 23 तारीख को भोपाल में जेल भरो आंदोलन शक्ति प्रदर्शन दांडी यात्रा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी एवं उन्होंने मांग किया कि हमारे भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें

Related Articles

Back to top button