Breaking News

अपराधियों को पुलिस की खुली छूट, पुलिस का काम कर रही जनता

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। रामनगर पुलिस के संबंध में यह कहा जाए की रामनगर पुलिस ने चोरों एवं कबाड़ियों को खुली छूट दे रखी है तो गलत नहीं होगा और आलम यह है कि जनता द्वारा सुराग देने के बाद भी अपराधियों के प्रति पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पौराधार निवासी संतोष कुमार आतमज कृष्णदेव सिंह ने 23 अगस्त को रामनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 21 अगस्त को कुछ अज्ञात लोग मुंह में नकाब बांधकर मेरे घर के आगे पीछे और घर के अंदर ताक झाक कर रहे थे। जिसकी जानकारी मुझे तब हुई जब मैंने पाया कि मेरे सीसीटीवी कैमरा का एक कैमरा तोड़ दिया गया है तब मैंने पूर्व की रिकॉर्डिंग चेक किया तो पाया कि कुछ अज्ञात लोग चेहरे पर नकाब डालकर कैमरे के पास पहुंचे और उसे क्षतिग्रस्त किया कैमरे के रिकॉर्डिंग देखने पर पता चला कि उन लोगों की संख्या लगभग 5 से 6 लोगों की थी उन से एक दो लोग ने नकाब नहीं पहन रखा था जो की सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में दिख रहा है यह लोग काफी देर तक घर के आगे पीछे अपने आप को कैमरे से बचाते हुए तक झांक कर रहे थे या घटना दिनांक 21 अगस्त को रात्रि लगभग 1:39 मिनट की है इसके पूर्व भी मेरे घर पर मौजूद होते हुए दिनांक 21 सितंबर 2023 को रात्रि में सेंधमारी करके चोर मेरे घर में दाखिल हुए थे और साथ ही चोरी के वारदात को अंजाम दिया था जिसकी सूचना रामनगर थाने में होने के बावजूद आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं होने से मुझे व मेरी पत्नी को जान मॉल का डर बना रहता है क्योंकि घटना पूर्व में भी हो चुकी है अतः कार्रवाई करने की कृपा करें इस संबंध में प्रार्थी द्वारा सीसीटीवी फुटेज की कॉपी भी संलगन की गई थी लेकिन घटना के 6 दिवस बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना यह साबित करता है कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रखी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोति उर रहमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस इसमें कार्रवाई कर रही है जल्दी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button