बदरा में मिली करो ना संक्रमित महिला
* *बिहार से आई बदरा में मिली कोरोना संक्रमित महिला*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा जहां एक और अनूपपुर जिला करोना से मुक्त हुआ है वहीं दूसरी तरफ आज दिनांक 13 जुलाई 2020 को एक 48 वर्षीय महिला के करोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय महिला बिहार के ग्राम कालू नगर कटिहार जिले से अपने रिश्तेदार के यहां बदरा के पुरानी दफाई में दिनांक 11 जुलाई 2020 को आई थी और उसने अपना नियमानुसार टेस्ट भी कराया था लेकिन जब दिनांक 13 जुलाई 2020 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो प्रशासन हरकत में आया और उसकी तलाश शुरू कर दी बताया जाता है कि पता गलत होने के कारण सुबह से स्वास्थ्य प्रशासन व पुलिस उसकी तलाश जमुना भालूमाडा मे कर रहे थे लेकिन फिर पता चला कि वह बदरा के पुरानी सफाई की है तब एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी बीएमओ कोतमा केएल दीवान तहसीलदार थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो सहित स्वास्थ्य अमला जब उसके घर पहुंचा तो पता चला कि वह आज सुबह 10 बजे गाड़ी बुक करके अपने ग्रह ग्राम बिहार के लिए रवाना हो गई है प्रशासन ने उस एरिया को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए उसके संपर्क में आए लोगों की जांच परीक्षण कर रही है साथ ही जिस गाड़ी से वह अपने बच्चे के साथ गई है उक्त गाड़ी का भी लोकेशन पता किया जा रहा है