सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर्षाल्लास के साथ की गयी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना
रिपोर्टर प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। जिले के अन्तर्गत जैतहरी में मां वीणा वादिनी सरस्वती माता की पूजा अर्चना 14 फरवरी को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रा-छात्राओं को बताया कि मां सरस्वती की पूजा बिल्कुल शांत मन के साथ करनी चाहिए। सरस्वती पूजन के लिए शुभ मुहूर्त में देवी सरस्वती की मूर्ति और भगवान गणेश की मूर्ति की गंगाजल से अभिषेक करने के बाद सरस्वती को हल्दी लगाकर, फूल, चावल, और भोग लगाएं। साथ ही इस दिन कॉपी, पुस्तक आदि की पूजा करें। इसके साथ सरस्वती विद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सरस्वती विद्यालय के व्यवस्थापक पुष्पेंद्र नामदेव, अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, पूर्व व्यवस्थापक, अध्यक्ष एवं विकासखंड समन्वयक खेल में युवा कल्याण विभाग जैतहरी स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर दिनेश कुमार सिंह चंदेल एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक उर्मलिया मंच पर उपस्थित रहे। मंच पर उत्कृष्ट विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डी.पी. मिश्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम में तरह-तरह के नृत्य गायन प्रतियोगिता की गई जो मनमोहन रहा एवं रंगोली प्रतियोगिता में और कई अन्य प्रतियोगिताओं में महिलाओं को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम का मंच संचालक हिमांशु गुप्ता किया गया। कार्यक्रम के सहयोग में व्याख्याता रामगोपाल राठौर, शिक्षक सत्येंद्र राठौर, रामजतन शुक्ला, अनामिका नामदेव, ममता राठौर, प्रभा राठौर, रागिनी मिश्रा, सुनीता अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, मथुरा द्विवेदी, बाबूलाल पनिका एवं योगी जैन, राखी तिवारी आदि का पूर्ण सहयोग रहा है मां सरस्वती जी का पूजा अर्चना मथुरा द्विवेदी एवं लक्ष्मी नारायण शुक्ला के द्वारा किया गया।