Breaking News

डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुए चयनित हुए जमुना कॉलरी निवासी धर्म प्रकाश मिश्रा के निवास पहुंचकर किया गया स्वागत

डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुए चयनित हुए जमुना कॉलरी निवासी धर्म प्रकाश मिश्रा के निवास पहुंचकर किया गया स्वागत

जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडांड कॉलरी में ड्रिल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कमलभान मिश्रा माता श्रीमती सरोज मिश्रा के पुत्र धर्म प्रकाश मिश्रा ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में पांचवा स्थान प्राप्त कर उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) के पद पर चयनित होकर जमुना कोतमा क्षेत्र के साथ ही अनूपपुर जिले का नाम रोशन किया है। धर्म प्रकाश मिश्रा के मध्यप्रदेश संघ लोकसेवा आयोग में चयनित होने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है ।धर्म प्रकाश मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी और अपने माता-पिता का दिया है और कहा हमेशा अपना मार्गदर्शन मुझे दिया। जहां आज उनके निवास जमुना कालरी में पहुंचते ही ढोल नगाड़ों पटाखे फोड़ कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया वही नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने धर्म प्रकाश मिश्रा जी को मिठाई खिलाकर फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है वही साथ में भारतीय जनता पार्टी मंडल पसान के अध्यक्ष अजय द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर जायसवाल,महामंत्री धीरेंद्र सिंह,राजेश सिंह, विकास जायसवाल, घोष दादा ,दिवाकर विश्वकर्मा सहित स्थानीय लोग तथा पूरा परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button