Breaking News

विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव

समर बहादुर सिंह

राजनगर। विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल राजनगर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जहां पर बतौर मुख्यातिथि श्रमिक नेता कामरेड कन्हैया सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद यादव नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सिंह, डूमरकछार अध्यक्ष डा. सुनील कुमार चौरसिया सहित अन्य गणमन नागरिक उपस्थित थे।
जहां मां सरस्वती में भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर नरेंद्र देवगन द्वारा विद्यालय के वार्षिक की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक संस्कृत कार्यक्रमों की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों एवं अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक विजेंद्र देवांगन नगर के गणमान्य ननागरिक अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button