
राजनगर। 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर एस के एम एस (एटक) द्वारा भगत सिंह चौक राजनगर में मजदूर दिवस मनाया गया जहां पर बतौर मुख्य अतिथि जनक राठौर प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा एवं एटक के क्षेत्रीय महामंत्री कामरेड कन्हैया सिंह उपस्थित थे वही अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामबाबू ने की जहां सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शहीद भगत सिंह एवं कामरेड मारकंडेय सिंह की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके मजदूरों को संबोधित करते हुए कामरेड कन्हैया सिंह ने कहा कि बुजुर्गों ने जो त्याग एवं बलिदान कर हमें विरासत दी है हमें उसे हर हाल में संभालना होगा वर्तमान सरकार सरकारी उपक्रमों को बेचने में लगी है जिस को रोकने के लिए हमें संघर्ष करना पड़ेगा नहीं तो आने वाले समय में हमें दोबारा पूजी पतियों के बंधन में बधना पड़ेगा। आज ठेकेदारी मजदूरों का प्रबंधन एवं ठेकेदार मिलकर शोषण कर रही है। जिसे हम आज तक नहीं रोक पाए जिसकी लड़ाई हमें लड़ नहीं है जिसके लिए सभी को मिलकर रणनीति बनानी है। इस अवसर पर रामू यादव कामरेड विजय सिंह, भास्कर पांडे संजय सिंह बृजभूषण सिंह पीडी मिश्रा अजय सिंह, भूषण सिंह, हरगोविंद सिंह नवीन खान ट्रक यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मजदूर उपस्थित थे उस कार्यक्रम का संचालन कामरेड विजय सिंह ने किया।