मेंटेनेंस के नाम पर हरे वृक्षों का कत्लेआम, बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता
रिपोर्टर@संजीत कुमार सोनवानी

अनूपपुर। इन दिनों कोरोना महामारी से देश व प्रदेश के शासन-प्रशासन एवं हर एक व्यक्ति पुरजोर लड़ाई लड़ रहा है। वही विद्युत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती किये जाने पर बिजली उपभोक्ताओं में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि म.प्र.पूर्व क्षेत्र अंतर्गत अनूपपुर जिले के चचाई, अनूपपुर एवं जैतहरी वितरण केंद्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना तीन से चार घंटे मेंटनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है जिसकी पड़ताल किये जाने पर पता चला कि विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर विद्युत लाइनों के समीप सटे पेड़ो की कटाई के नाम पर हरे-भरे वृक्षों का कत्लेआम किया जा रहा है, जिसका न तो वन विभाग से कोई लिखित परमिशन लिया गया है और न ही विद्युत विभाग के द्वारा निर्धारित समयानुसार विद्युत अवरोध बंद किये जाने को लेकर किसी अखबारों में पूर्व में सूचना दी गई है। वहीं एक ओर जहां शासन प्रशासन द्वारा कड़े निर्देश जारी कर क्षेत्र के अंतर्गत सभी को अपने-अपने घरों में ही रहने को आदेशित किया गया है, लेकिन अघोषित विद्युत कटौती किये जाने पर इस भीषण गर्मी में बिजली उपभोक्ता घर से बाहर निकले को मजबूर हो रहा है जिसका खामियाजा आम जनता या बिजली उपभोक्ताओं को 144 धारा के उल्लंघन किये जाने पर 188 धारा के अंतर्गत कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में आरोपी साबित होने पर मजबूर किया जा रहा है जिस कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं में भारी असंतोष व्याप्त है।