
राजनगर। रामनगर चेकपोस्ट प्रभारी ऋतु शुक्ला के साथ कुछ लोगों द्वारा चेक पोस्ट आकर उनके साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया। जिसके खिलाफ ऋतु शुक्ला द्वारा राम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू सिंह निवासी जमुना काली राहुल पासवान निवासी कपिलधारा राजेश गुप्ता निवासी जमुना काली प्रसाद द्विवेदी निवासी जमुना कालरी के द्वारा चेक पोस्ट पहुंचकर चेक पोस्ट पहुंचकर ऋतु शुक्ला को परिवारिक गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी दिया। वही इनके द्वारा शासकीय कार्य बांधा पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिनके खिलाफ ऋतु शुक्ला ने रामनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर रामनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 176/19 धारा 353 294,506, 34 के तहत् मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कर रही है।