हम विचारधारा को लेकर चले और शून्य से शिखर तक पहुंचे : हितानंद शर्मा
कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे प्रदेश के भाजपा सह संगठन मंत्री

रिपोर्टर राजेश सिंह
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा रविवार के दिन भाजपा कार्यालय अनूपपुर में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से परिचय के दृष्टि से पहुंचे इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता आधाराम रामदास पुरी दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से परिचय करने के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक विचारधारा को लेकर देश के अंदर कार्य करना शुरू किया और आज शून्य से शिखर तक हम पहुंचे हैं कार्यकर्ताओं के मेहनत और लगन के दम पर आज हमारी ग्राम पंचायत से लेकर प्रदेश देश में सरकार है हमारा संगठन और कार्यकर्ता विचारधारा के लिए जीते हैं और इसी मिशन को लेकर काम करते हैं राम मंदिर से लेकर कश्मीर मुद्दों पर जो संघर्ष शुरू हुआ वह अब अंतिम रूप ले रहा है सह संगठन मंत्री श्री शर्मा ने भगवान राम के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए तमाम उदाहरण प्रस्तुत किए और आगामी 14 जनवरी से शुरू होने वाले भगवान राम मंदिर निर्माण के कार्य को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की सलाह सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को दी। उन्होंने देश के प्रमुख दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ऐसे राष्ट्रीय दल में मां बेटे के अलावा कोई अध्यक्ष बनने वाला नहीं है और बाकी क्षेत्रीय पार्टियों का भी यही हाल है भाजपा समय-समय पर जिम्मेदारियों को परिवर्तित करती है और उसका समाज के सामने कई उदाहरण है भारतीय जनता पार्टी कि सरकार ने गांव गरीब किसान के हित में काम करते हुए अनेक योजनाएं लागू कर समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता की है आज हमें अपने समाज को संगठित करने का भी एक जिम्मेदारी उठाने की आवश्यकता है भगवान श्रीराम ने 70% जीवन बनवासी के रूप में व्यतीत करके जिस तरह से समाज को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य किया उसी तरह से हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में बांधे रखना इसको लेकर हम सभी को आगे काम करने की आवश्यकता है भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है संगठन मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से परिचय और मुलाकात करने के उपरांत सभी को संगठन हित में काम करने का मार्गदर्शन दिया बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश द्विवेदी, जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह सेंगर, भाजपा जितेंद्र सोनी, सुनील गौतम, सुनीता सिंह, नेता गजेंद्र सिंह सिकरवार, राम अवध सिंह, उमेश मिश्रा, अशोक लाल, राजेश सिंह, वेद द्विवेदी, अरुण कुमार सिंह, पुष्पेंद्र जैन, शिवरतन वर्मा, दिनेश राठौर, सुनील उपाध्याय, सत्यनारायण सोनी, मुरली गौतम, भूपेंद्र महरा, सिद्धार्थ त्रिवेदी, गुड़िया रौतेल के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।