संतोष चौरसिया
*2 माह से टूटा है पोस्ट ऑफिस घर का छप्पर*
*पानी में भीग रहे दस्तावेज*
*कालरी प्रबंधन तत्काल मरम्मत करें राम अवध सिंह*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी भालूमाडा कोतमा कालरी स्थित पोस्ट ऑफिस जोकि वर्षों से कालरी के भवन में संचालित है लेकिन वहां का छप्पर पिछले 2 माह से टूट कर गिर गया है जिससे वहां पर ना तो रहते बन रहा है और बरसात का पानी अंदर आने से पोस्ट ऑफिस के दस्तावेज भीग रहे हैं लेकिन इसकी शिकायत करने के बाद भी 2 माह बीत जाने के उपरांत भी कालरी प्रबंधन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है जिससे उसके मिनी रत्न होने का तगमा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है
ज्ञात हो कि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत भालू माडा़ कोतमा कालरी में संचालित कोतमा कालरी पोस्ट ऑफिस जोकि कॉलरी द्वारा निर्मित मकान में वर्षों से चल रहा है लेकिन अभी 2 माह पहले उक्त कार्यालय मकान के छत का बरेडी टूट जाने के कारण पूरा छप्पर ही टूट कर गिर गया और लेकिन आज तक उसका कोई सुधार नहीं किया गया है जिससे पोस्ट ऑफिस का कार्य प्रभावित होने के साथ-साथ भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इसकी भनक जब क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह को लगी तो उन्होंने तत्काल उक्त पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया तो पाया कि वहां पर सारी व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के महाप्रबंधक बीपी सिंह से बात कर तत्काल उक्त पोस्ट ऑफिस मकान का मरम्मत कराया जाएगा वहां पर पदस्थ पोस्ट मास्टर एसके मसराम ने बताया कि इस छप्पर टूटने की खबर की शिकायत हमने उप क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय कोतमा गोविंदा को दिया है लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे पोस्ट ऑफिस में रखें सारे दस्तावेज बरसात के पानी में भीग रहे हैं जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है रही बात हमारी रहने की तो रहने का भी कोई ठिकाना नहीं है उन्होंने बताया कि गनीमत तो यह रही कि जिस समय पूरा छप्पर टूटकर गिरा उस समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था नहीं तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी उन्होंने पूरी स्थिति से भाजपा नेता राम और सिंह को अवगत कराया जिस पर राम अवध सिंह ने एक आवेदन लेकर महाप्रबंधक से मरम्मत कराने का आश्वासन दिया अब देखना यह है कि महाप्रबंधक महोदय कब तक उक्त पोस्ट ऑफिस की मरम्मत करा पाते हैं वहीं पर पोस्ट मास्टर ने राम अवध सिंह के सक्रियता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि जल्द मरम्मत का कार्य कराने में सहयोग प्रदान करें