नगर पालिका पसान में प्रारंभ हुआ दीनदयाल रसोई योजना गरीबों को मिलेगा 5 ₹ में भोजन

नगर पालिका पसान में प्रारंभ हुआ दीनदयाल रसोई योजना गरीबों को मिलेगा 5 ₹ में भोजन
भालूमाड़ा— नगर पालिका पसान के भालूमाडॉ वार्ड क्रमांक 9 पुरानी नगर पालिका में दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना से गरीबों को ₹5 में भोजन उपलब्ध होगा। नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने नगर पालिका का कार्य भार ग्रहण करने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता में गरीबों के लिए भोजन उपलब्ध कराना था जिसके लिए दीनदयाल रसोई योजना को प्रारंभ करने का लगातार प्रयास करते रहे और अंततः 2 सितंबर शनिवार को नगर में दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर पसान नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय यादव दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष अजय द्विवेदी मनोज सिंह ने पूजा अर्चना करते हुए रिबन काटकर दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया।
नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो ने बताया कि नगर में दीनदयाल रसोई योजना से गरीबों को भोजन उपलब्ध होगा वह भी ₹5 में, शुभारंभ के दिन लगभग 100 लोगों ने ₹5 की रसीद कटा कर भोजन ग्रहण किया बताया गया कि दीनदयाल रसोई योजना सप्ताह में 6 दिन प्रारंभ रहेगी रविवार को अवकाश होगा इस योजना में गरीबों को ₹5 में थाली मिलेगी जिसमें रोटी चावल दाल सब्जी उपलब्ध होगा वर्तमान समय पर अभी नगर पालिका द्वारा ही रसोई का संचालन किया जा रहा है इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है जो कि जिला मुख्यालय से अंतिम रूप दिया जाएगा इसके बाद से ठेकेदार के द्वारा रसोई का संचालन शासन के मंसा अनुरूप किया जाएगा।
दीनदयाल रसोई में हो जन भागीदारी—- गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा दीनदयाल रसोई योजना प्रारंभ की गई है जिसमें ₹5 में भोजन प्राप्त होगा वहीं इस योजना में नगर के प्रतिष्ठितजन समाजसेवी व्यापारी दानदाता जो भी चाहे गरीबों के भोजन के लिए अपनी जन भागीदारी निभाकर गरीबों के लिए सहयोग कर सकते हैं जन भागीदारी से होने वाले सहयोग से गरीबों को और अच्छा भोजन उपलब्ध हो सकेगा और यह योजना नियमित रूप से संचालित भी होती रहेगी।
दीनदयाल रसोई योजना के प्रथम दिवस लगभग 100 लोगों ने भोजन प्राप्त किया जिसमें शुभारंभ के अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका उपाध्यक्ष नगर के जनप्रतिनिधि पाषर्द व्यापारी आसपास के दुकानदार स्कूली बच्चों ने भी भोजन ग्रहण किया और सभी ने इस योजना की सराहना की वही योजना को और अच्छे तरह से संचालित करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि जैसे-जैसे योजना का क्रियान्वयन होगा और उसमें जो भी कमियां या त्रुटियां पाई जाएंगे उन्हें सुधार करने का प्रयास करते हुए गरीबों को अच्छा भोजन उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास होगा और इसके लिए यदि नगर वासियों का सहयोग प्राप्त होता है तो यह और भी बेहतर हो सकता है
शुभारंभ के अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय यादव दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष अजय द्विवेदी नगर पालिका पसान के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज सिंह सुरेश शर्मा पार्षद अजय यादव इंद्र लाल नगर के जनप्रतिनिधि दीपक तिवारी जन मंजय दुबे सहित नगर पालिका के कर्मचारी संजय त्रिपाठी फैयाज अहमद चंद्रमणि तिवारी अनिल सिंह जय राम अरविंद कुमार विवेक पांडे व आसपास के दुकानदार आम नागरिक उपस्थित रहे।
