श्री बजरंग मोटर्स द्वारा 25000 निःशुल्क दिया का वितरण किया गया, हजारों परिवारों ने की प्रशंसा

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। आगामी पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर नगर में संचालित श्री बजरंग मोटर्स के संचालक रूपेंद्र मिश्रा द्वारा त्योंहार के पहले सोमवार को नगर के आमजनों को निःशुल्क मिट्टी के दिये सहित तेल एवं बत्ती वितरित किया गया। जिसमें हजारो गरीब परिवारो ने इस सराहनीय कार्य के लिए बजरंग शोरूम के संचालक की प्रशंसा की है। इस संबंध में श्री बजरंग मोटर्स के संचालक रूपेंद्र मिश्रा का कहना है कि काफी समय से उन्हें दीपावली के त्योहार पर मिट्टी के दिये बाँटने का सुझाव आ रहा था जिस पर उनके द्वारा सोमवार को मिट्टी के लगभग 25000 से ऊपर दिये व तेल सहित बत्ती का वितरण किया गया। श्री मिश्रा ने आगे बताया कि निःशुल्क मिट्टी के दिये बाँटने के कारण सोमवार को कसडोल बाजार में दूर दराज से दिये बेचने आये कुम्हारों के पूरे दिये उनसे खरीद कर निःशुल्क बांटा गया। जिससे कुम्हारों को किसी तरह की समस्या न हो। इस दौरान रूपेंद्र मिश्रा, मनीष बंजारे, योगेंद्र शर्मा, लकी मिश्रा, संतोष मिश्रा, गोपाल यादव, हुसैन साहू, प्रदीप मिश्रा, अनिल तिवारी, हितेश पाटले सहित तुलसी जायसवाल उपस्थित रहे।





