Breaking News

माकपा के जिला सचिव बने संतोष कुमार केवट

*भाकपा के जिला सचिव बने संतोष केवट*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा गत दिनों एटक के जमुना स्थित कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में प्रदेश स्तर के नेता हरिद्वार सिंह अरविंद श्रीवास्तव जैन साहब संजय नामदेव विनोद ओगरे आदि मौजूद रहे और सर्वसम्मति से संतोष कुमार केवट पिता बाबूलाल केवट निवासी पोडी थाना भालूमाडा को अनूपपुर जिले का जिला सचिव नियुक्त किया गया है ज्ञात हो कि संतोष कुमार केवट शिक्षित होने के साथ-साथ 1999 से पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं उनकी पकड़ नौजवानों और किसानों के बीच में है और वे समय-समय पर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने में अपनी भूमिका निभाते रहते हैं और वे भोपाल में आयोजित पार्टी के तीन दिवसीय क्लास में 7 बार हिस्सा ले चुके हैं और पहली बार 2007 में विधानसभा परिषद के सदस्य बने और 2010 से 2013 तक ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन अनूपपुर का जिलाध्यक्ष रह चुके हैं पुनः 2017 जिला परिषद का सहायक सचिव बनाया गया था और 2018 राज्य परिषद सम्मेलन में राज्य परिषद सदस्य के पद पर रह चुके हैं और वे संभाग की एकमात्र विधानसभा सामान्य सीट कोतमा से पार्टी की ओर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं उन्हें 19 अक्टूबर को जिला परिषद का जिला सचिव नियुक्त किए जाने से पार्टी व अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि संतोष कुमार केवट के जिला सचिव बनने से पार्टी और मजबूत होगी

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button