(हेमंत बघेल)बलौदाबाजार। जिले में संवेदनशील पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने जिलेभर के थाना प्रभारियों को विशेष हिदायत देते हुये अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। जिसपर कई प्रभारी अमल करते हुये लगातार कार्रवाई कर रहे है। जिसमें बीते दिवस गिधपुरी पुलिस को मुखबिर के तहत सूचना मिला कि कुछ लोगो द्वारा मोटरसाइकिल में अवैध शराब की पैकारी की जा रही है जिसपर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ अपराध क्रमांक 113/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दो आरोपियों के ऊपर कार्यवाही किया गया है। जिसमे अमृत गिरी पिता जोहरिक गिरी उम्र 35 वर्ष साकिन वटगन थाना पलारी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी. ०४एम एम 0580 में एक नीले रंग के थैला में 30 नग देशी प्लेन मंदिरा शीलबन्द कीमती 1800 रुपया को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु ले जाते ग्राम टेमरी मोड़ के पास मिला जिसे जप्त कर वैधानिक कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया। वही अपराध क्रमांक 114/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत (01)हरबंश मिरी पिता हरी उम्र 33 वर्ष (02) सुखीराम मिरी पिता प्यारेलाल मिरी उम्र 40 वर्ष साकिन वटगन थाना पलारी के द्वारा एक मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी.04एमआर 0209 में कपड़े के एक बैग में 48 पौवा देशी प्लेन मंदिरा कीमती 2880 रुपया को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु ले जाते ग्राम टेमरी मोड़ के पास मिला। जिसे जप्त कर वैधानिक कार्यवाही कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। वही शराब कोचियों का दबंगई इस तरह बढ़ गया है कि पुलिस वालों को पुलिस लाइन ट्रांसफर कराने की धमकी भी दे दिया जा रहा है आखिरकार इन दबंगों का पहुँच कहा तक है और किसके शरण मे अवैध रुप से शराब को बेची जा रही है ओ तो समझ से परे है वही ड्यूटी पर पदस्थ आरक्षकों को गांव में शराब बेचने वाले कोचियों द्वारा लागातार कार्रवाई की धमकी देने की सूचना मिल रही है।