जमुना कालरी सामुदायिक भवन में नेशनल कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन
जमुना कालरी सामुदायिक भवन में नेशनल कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित


अनूपपुर ।एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी सामुदायिक भवन में 27 अप्रैल 2025 को नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कराटे संगठन के सियान भोला प्रसाद मिंज के द्वारा किया गया इस नेशनल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कराटे प्रतियोगिता में शामिल हुए छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने आत्मरक्षा करने की कला का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने बेल्ट का कलर बदलने में सफलता हासिल की । कार्यक्रम के आयोजक भोला प्रसाद मिंज ने कहा कि हमारा प्रयास है की हर बच्चा आत्म रक्षा की कला से निपुण हो जिससे कि वह अपनी रक्षा करने के साथ ही समाज की भी रक्षा कर सके। नेशनल कराटे चैंपियनशिप के समापन के अवसर पर भाजपा मंडल पसान अध्यक्ष अजय द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह पार्षद सूर्य प्रकाश लोधी युवा मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन जायसवाल एवं महीप द्विवेदी तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षकों की उपस्थिति में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रमाण पत्र एवं उन्हें बेल्ट पहनकर उनका स्वागत किया गया ।उपस्थित सभी लोगों ने प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
