अनूपपुर

आज़ाद हिन्द फाउंडेशन कोयलांचल शहडोल ने मनाया शाहिद दिवस

रिपोर्टर संजीत सोनवानी

शहडोल। धनपुरी के कोयलांचल नगरी में आजाद हिन्द फाउंडेशन द्वारा शाहिद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के पुण्यतिथि पर मां भारती के सपूतों के बलिदानों को याद करते हुए शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम में मुख्यातिथि क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक डाक्टर पीके सिंह ने शहीदों की प्रतिमा पर दीपांजलि अर्पित कर नमन किया फाउंडेशन के संयोजक सचिन दाहिया ने उपस्थित सभी देशभक्तों का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के आयोजन करने के उद्देश बताए की आज युवा वर्ग अपने मूल उद्देशों से दूर हो रहे है उनमें देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना व सही दिशा दिखाना है। कार्यक्रम में शहीद शुशील सिंह के परिवार का सम्मान किया गया व 108 दीपो से भारत माता की आरती की गई।कार्यक्रम में देवेंद्र दाहिया चंद्रशेखर वर्मा बिट्टू कचेर योगराज वर्मा सरिता शर्मा धीरू सिंह गोविंदा दाहिया रोहणी कुमार वर्मन दिनेश काछी ओंकार मिश्रा राहुल पटेल दीपू दाहिया रमेश महोबिया रवि कुशवाहा संदीप मौर्या ललिता कचेर ओमी सिंह आचार्य शशिकांत सुरेंद्र रजक मंडल दास गुड्डा गुप्ता सहित समाज के लोग सम्मलित रहे।

Related Articles

Back to top button