कुम्भकार समाज रायपुर का वार्षिक अधिवेशन ग्राम हरदी में संपन्न, क्षेत्रीय विधायक शकुंतला का किया सम्मान

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज रायपुर का वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को बलौदाबाजार विकासखंड की ग्राम हरदी में प्रदेश पदाधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू के आतितिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान लगभग हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाज के पदाधिकारियों ने की। इस दौरान कुम्भकार समाज के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक से कई प्रमुख मांग रखी। जिसमे विधायक शकुंतला ने समाज की मांगों पर अमल करने की बात कही। इसके अलावा समाज के लोगों ने माटी की दिया, बर्तन सहित अन्य घरेलू समान को पकाने सहित बनाने के लिए जंगल से लकड़ी मुफ्त दिलाने की मांग की। जिस पर विधायक महोदया द्वारा वन विभाग से चर्चा करने की बात कही। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों सहित स्थानिय नेताओ ने भी कुम्भकार समाज के उत्थान के लिए अपना-अपना पक्ष रखा। कार्यक्रम के पश्चात समाज द्वारा समाजिक दृष्टिकोण से युवक-युवती परिचय कराया गया। जिसमें समाज के शादी योग्य युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया। इसके बाद प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। शाम को सामाजिक बैठक हुई, जिसमें सामाजिक परिचर्चा एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। अंत में समाज में एकता स्थापित करने समाज के पदाधिकारियों ने एकजुटता से शपथ लिया।
विधायक का किया सम्मान
कुम्भकार समाज के पदाधिकारियों ने वार्षिक अधिवेशन के दौरान क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू का विशेष तौर पर सम्मानित किया। जिसमें समाज के प्रदेश दर्जे सहित जिला लेबल के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुम्भकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति, महामंत्री लखनलाल कुंभकार, जिलाध्यक्ष कोमल चक्रधारी, संरक्षक श्यामलाल चक्रधारी, उपाध्यक्ष दऊयाराम कुम्भकार, कार्यालय सचिव नंकुमार चक्रधारी, सलाहकार कुंजलाल चक्रधारी, इतवारी राम चक्रधारी, अध्यक्ष महासमुंद लोचन कुम्भकार, धमतरी अध्यक्ष दुजराम कुम्भकार, भवन निर्माण अध्यक्ष रतनलाल चक्रधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय ताम्रकार, हरदी सरपंच लता राम प्रसाद वर्मा, अभिषेक पांडेय, देवीलाल बार्बे, प्रताप डहरिया, रूपचंद मनहर, पुसकुमार साहू, बनवारी बर्बे, आयोजक कमल नारायण प्रजापति, मनोज साहू, दानिराम साहू, लाला वर्मा, जोगीराम धिरहे, जवाहर साहू, अशोक वर्मा, रज्जु वर्मा, छतराम, नुमेश कुमार सहित अन्य समाज के पदाधिकारी एंव स्थानिय नेता मौजूद रहे।