Breaking News

*आईटीआई प्रशिक्षुओ का समय पर भुगतान न होने पर घेरा महाप्रबंधक कार्यालय*

*आईटीआई प्रशिक्षुओ का समय पर भुगतान न होने पर घेरा महाप्रबंधक कार्यालय*
संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत आईटीआई प्रशिक्षकों को समय पर स्टाइपेंड उनका भुगतान न मिलने से काफी परेशान हैं जिसको लेकर समस्त आईटीआई प्रशिक्षकों ने आज दिनांक 22 दिसंबर 2020 को जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में लगभग 11:30 बजे अपने भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे लेकिन वहां पर प्रबंधन द्वारा ज्ञापन लेने से ही मना कर दिया गया ज्ञापन में बताया गया है कि हम सभी अप्रेंटिस की ट्रेनिंग ले रहे हैं जिनका पेमेंट 1 से 30 तारीख तक बनता है किंतु पिछले माह का भुगतान आज दिनांक 22 दिसंबर 2020 तक हमारे अकाउंट में नहीं किया गया है जिससे हम सभी लोग तंगी की हालत से जूझ रहे हैं अंत आपसे निवेदन है कि हमारा स्टाइपेड का तत्काल भुगतान किया जाए और जब तक हमारा भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक हम जीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठे रहेंगे जिसकी सूचना थाना भालूमाडा को दिया जा चुका है
*मदद के लिए आगे पहुंचे एसएमएस नेता श्री कांत शुक्ला*
ज्ञात हो कि आईटीआई प्रशिक्षुओ का ज्ञापन लेना तो दूर उन्हें यह कहा गया कि अभी साहब नहीं है बाद में आना जब किए जबकि एपीएम कार्यालय में मौजूद थे और इन्हें कार्यालय से बाहर भगाया जा रहा था सिक्योरिटी विभाग द्वारा तभी हिंदू कोयला मजदूर सभा के अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला उनके दुख दर्द को समझते हुए पहुंचे और कहा कि हम इन्हें न्याय जरूर दिलाएंगे और वार्ता हेतु प्रबंधन के पास गए हैं अब देखना यह है कि क्या प्रशिक्षुओं का भुगतान हो पाता है या इसी तरह वे ठगे और छले जाएंगे
*हुआ भुगतान अब नहीं होगी समस्या शुक्ला*
उक्त मांग को लेकर एचएमएस नेता श्री कांत शुक्ला विक्रम प्रसाद व आईटीआई के लोगों ने प्रबंधन से वार्ता की प्रबंधन ने कुछ जगहों का तत्काल भुगतान किया और कुछ क्षेत्रों का एक-दो दिन में करने का आश्वासन दिया साथ ही श्री कांत शुक्ला ने बताया कि यह समस्या अगले माह से अब नहीं होगी और अगर प्रबंधन फिर भी लापरवाही करता है तो हम आईटीआई प्रशिक्षुओं के साथ मिलकर इसका कड़ा विरोध करेंगे सभी ने ताली बजाकर उस निर्णय का स्वागत किया

Related Articles

Back to top button