संतोष चौरसिया
केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में मनाया गया संविधान दिवस।
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी में आज दिनाँक 26 नवम्बर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य के केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में पूरे हर्षोल्लास के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी उपस्थित रहे नन्हें मुन्हे बच्चों को देश के विशाल और गौरंवमय संविधान से परिचय कराने और क़ानून की समझ उतपन्न करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों ने विद्यालय के संगीत शिक्षक शरदेन्दु प्रियदर्शी द्वारा निर्देशित एक छोटा सा नाटक प्रस्तुत कर देश की एकता और अखंडता की मजबूती के परिचय कराया ततपश्चात विद्यालय के छात्र कलाधर गोपाल, शिखा त्रिपाठी और अन्य छात्रों ने संविधान की अपनी समझ को अन्य छात्रों के साथ सांझा किया विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को भविष्य में संविधान के संरक्षक के रूप में तैयार होने का आव्हान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने अपने उदबोधन में संविधान की विस्तृत चर्चा की उन्होंने संविधान के एक एक भाग, परिशिष्ट के महत्व बारे में विद्यार्थियों को समझाया। तिवारी जी ने विद्यार्थियों को संविधान में निहित मूल कर्तव्यों को अपने जीवन मे उतारने का आव्हान किया अपने वक्तव्य के दौरान ही उन्होंने छात्रों के आने प्रश्नों के उत्तर दिए एवम उनकी जिज्ञासा को शांत किया वर्तमान में घटित अनेक घटनाओं का भी वर्णन उनके वक्तव्य में दिखाई दिया सोशल मीडिया में स्वतंत्रता से संबंधित जानकारी, और अफवाहों से बचने के लिए जानकारी को परखने और उसके बाद सांझा करने में विद्यार्थियों की भूमिका ,देश के एक ईमानदार नागरिक के रूप में कार्य का वर्णन किया गया अंत मे उन्होंने विद्यार्थियों को न्यायालय के प्रति समझ बढ़ाने और कार्यप्रणाली को समझने के लिए केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को न्ययालय भ्रमण के लिए भी प्रेरित किया विद्यालय के छात्र प्रतुयुष भौमिक एवम संतोष पाल ने भी अपने विचार सांझा किये कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अतुल कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के इंद्र सिंह कुशवाहा, सोहनलाल बसोने, रवि कुमार , अमित कुमार, श्रीमती सरिता, शाशिसंकर कुशवाहा, रामकिशोर साहु, दीपेश जैन, शारदा साहू, सुरेश देवी, आनंद मंडल, श्रीमती शशिकला त्रिपाठी, सुमित्रा झा, कविता, नेहा साहू, सूफिया अंजुम, रोशन अली खान, देव अहिरवार, छज्जुराम, एवम अन्य साथियों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ